बागबाहरा : बंटवारा की बात पर टंगिया से हमला
बागबाहरा (काकाखबरीलाल) . आरक्षी केद्र में रामस्वरूप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खोपली थाना बागबाहरा का रहने वाला हैं खेती मजदूरी का काम करता हैं। बडे भाई जयराम साहू का परिवार एक ही घर के अलग – अलग कमरे में रहते है दोनों का आंगन एक ही है। दिनांक 02/07/2023 के रात्रि करीब 20:00 बजे अपने बडे भाई जयराम साहू से हिस्सा बंटवारा मांगा तो वह नही दूंगा कहकर जयराम साहू और उसका बेटा खिलावन साहू गाली गलौच कर मारपीट किया। खिलावन साहू हाथ मुक्का से तथा जयराम साहू टंगिया के पीछे माथा तरफ से सिर में मारा जिससे सिर में चोट आया है। दोनों जान से मारने की धमकी दिये है। झगडा को देख कर बेटा भेखराम साहू बीच बचाव किया है और बागबाहरा शासकीय अस्पताल लेकर आया है। मारपीट से सिर , दाहिने कंधा एवं सीने में चोट आकर दर्द हो रहा है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.