महासुमंद
महांसमुद : ट्रक की ठोकर से केनोपी खम्भे क्षतिग्रस्त
महांसमुद (काकाखबरीलाल).आरक्षी केंद्र में सूरज कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बिरकोनी का रहने वाला हैं, भावेश आटो केयर HP पेट्रोल पंप बिरकोनी में कैशयर के पद पर कार्यरत हैं। दिनांक 02.07.2023 के दोपहर करीबन 02.25 बजे पेट्रोल पंप में हिसाब किताब का काम कर रहा था उसी समय डीजल डलवाने आ रहे ट्रक क्रमांक MH 16 CD 5255 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पेट्रोल पंप में बने केनोपी के खम्भे को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को पेट्रोल पंप के कर्मचारी दीपक सोनी, हेमंत निर्मलकर, राकेश साहू देखे है। पुलिस ने 279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.