बागबाहरा: ससुराल गए युवक की बाईक पार
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नेतुराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कौहाकुडा थाना तेन्दूकोना का रहने वाला है खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 19/11/2023 को अपने मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GR 3218 से मेरी बडी सास की दशगात्र कार्यक्रम में ससुराल ग्राम मंजराही आया था। मोटर सायकल को ससुर मदन ध्रुव के घर के सामने खडा कर घर अन्दर चला गया था। दोपहर करीब 12:00 बजे घर से बाहर निकल कर देखा तो मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GR 3218 वहां पर नही था। जिसे आसपास पता तलाश किया कहीं भी पता नही चला । काला नीला रंग का बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GR 3218 जिसका इंजन नम्बर PFYWKF3688936889 एवं चेचिस नम्बर MD2A76AY5KWF27617 कीमती करीबन 10,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.