बागबाहरा
बागबाहरा: शौच गये यूवक की बाईक पार
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में संजय ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 09 जवाहर चौक बागबाहरा का निवासी है। रोजी मजदूरी का काम करता है। कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है। कि दिनांक 16/05/2024 को अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GJ 5026 से चण्डी मंदिर दर्शन करने जा रहा था। शाम करीबन 05:30 बजे चण्डी मंदिर जाने का तिराहा मार्ग के पास पहुंचा था उसी समय शौच लगने से अपनी मोटर सायकल CG 06 GJ 5026 को खडा कर शौच करने चला गया था। शौच कर वापस आया तो देखा कि उक्त मोटर सायकल वहां पर नही था। आसपास पता तलाश किया कहीं पता नही चला मोटर सायकल काला रंग की TVS SPORTS क्रमांक CG 06 GJ 5026जिसका इं. नं.AK2LP3507063 चेचिस नम्बर MD625CK24P3L07053 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 50,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया