बागबाहरा: हाथ मुक्का से पिटाई
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अशोक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 02 झलप चौक बागबाहरा में रहता है ,कक्षा 12वी तक पढा लिखा है ,मेन रोड बागबाहरा अनिता पूंज के दूकान को किराये लेकर चाय दूकान खोला है। दिनांक 30/12/2023 को दोपहर करीबन 04.50 बजे अपने दूकान में चाय धंधे पर था कि इसी दरम्यान हरीश उर्फ मोनू ध्रुव पिता लक्ष्मी ध्रुव निवासी लालपूर बागबाहरा मोटर सायकल से आकर चाय दूकान के पास मोटर सायकल खड़ा कर दूकान में आया एवं पूरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गुप्तार कर कालर को खींच कर हाथ मुक्का से गालो में मारपीट करने लगा और तुझे देख लूंगा और जान से मार दूंगा कहकर धमकाने लगा जिसे चाय दूकान में आये लोग ताम्रध्वज बघेल ,खेमराज सोनवानी एवं मिथुन अमिर बीच बचाव एवं मारपीट को छुडाये है घटना को देखे सुने पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.