बागबाहरा:नल पाईप से पिटाई
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सजीत लाल महेश ने पुलिस को बताया कि वहग्राम मनबाय में रहता है, घर में हालर मिल चलाता है। कि दिनांक 17/05/2024 को घर में पैतृक मकान का बंटवारा के बात को लेकर घर में रात्रि 09/00 बजे मिटींग रखे थे मिटींग में गांव के प्रमुख व्यक्ति और बडे भाई पन्ना लाल, बजीत और भाभी मनटोरी को बुलाये थे। गांव के प्रमुख व्यक्ति कोई नही आने से हम लोग आपस में पैतृक मकान का बंटवारा की बात करने लगे। आपस में वाद विवाद होने पर बडे भाई पन्नालाल व भाभी मनटोरी अपने-अपने घर जाने को निकल गये थे और बजीत अपने कमरा में जाकर स्वयं को और मां पिता जी व बहन के पैसे को खा दिये हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर रहा था जिसे पत्नी दशोदा बाई द्वारा मना करने पर बजीत गुस्से में आकर क्या कर लोगो कहते गाली गलौच करते प्लास्टिक नल पाईप से पीठ पर मार कर चला गया। मारपीट से पीठ में चोट आया है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.