सांकरा
खेत के पास खडी़ बाईक ले उडे चोर
सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत खेत के पास खडी़ बाईक चोरी का मामला सामने आया है।नित्यानंद ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह साकिन गबौद का निवासी है दिनांक 23/11/2024 को अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 G 9853 में अपने खेत ग्राम गबौद जंगल जाने के रास्ते में अपने खेत के पास अपने मोटर सायकल को खड़े कर खेती कार्य करने अपने खेत में गया मोटर सायकल का हैण्डल लक नहीं किया था लगभग 3 घण्टा के बाद वापस आकर देखा जहां अपना मोटर सायकल खड़ा किया था वहां नहीं था जिसे आस पास पता किया कोई जानकारी नहीं मिला गाड़ी को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।