धान उपार्जन केंद्र खोलने की बात पर मारपीट
सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में अमर सिंग ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम डोंगरीपाली का रहने वाला है । कक्षा 3री तक पढा है खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 04.11.24 को धान उपार्जन केंद्र डोंगरीपाली में खोलने के लिये छोटेलोरम एवं लालमाटी के किसानों का आवेदन पर हस्ताक्षर कराकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा को आवेदन देने के लिये सुबह करीब 08.00 बजे जा रहा था कि ग्राम छोटेलोरम बीच गली में उत्तर कुमार बरिहा के द्वारा डोंगरीपाली में धान उपार्जन खोलने की बात को लेकर आवेदन को फाडकर गंदी गंदी गालौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए लात से मारने से कमर, बांये पैर तथा गिरने से बांये हाथ कोहनी में चोट लगकर दर्द हो रहा है घटना को वशिष्ठ कश्यप एवं सुखलाल कश्यप देखे सुने है तथा बीच बचाव किये है उत्तर कुमार के द्वारा गाली गलौच बहुत बुरा लगा पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।