सांकरा:ब्यारा में बोर खनन क्यों किये कहने पर पिटाई
सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत बोर खनन को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। अमर भोई ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम छांदनपुर का निवासी है । कक्षा 08 वीं तक पढाई किया है। खेती किसानी का काम करता है । वर्तमान में ससुराल में करीब 03 वर्ष से ग्राम ढाबाखर में रहता है । दिनांक 17.12.2024 के प्रात: करीब 08/00 बजे ससुर उग्रसेन भोई सावित्रीपुर हस्टल से ढाबाखार घर आते समय मोहित केवर्त के घर सामने पहुचे थे कि उसी समय मोहित केवर्त एवं उसका लड़का कन्नू केवर्त अपने घर के सामने खड़े थे तब उग्रसेन भोई बोले कि मेरे ब्यारा(बाड़ी) में बोर खनन क्यों किये हो उसी बात को लेकर मोहित कैवर्त एवं कन्नू केवर्त गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मोहित केवर्त ससुर उग्रसेन भोई को डण्डा से मारपीट करने पर दाहिने पैर घुटने के नीचे टुट गया है एवं दर्द होना बताया है। जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा भेजे हैं। घटना को ससुर उग्रसेन भोई बताये है। तब पता चला घटना को उपेन्द्र साहू एवं सीयाराम सिदार देखे हैं और बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।