महासमुंद:गोदाम में चोरी के आरोपी धरे गए
महासमुंद@ काकाखबरीलाल।घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पवन पारख पिता स्व. मेघराज पारख सा. महासमुन्द ने थाना महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरूद्वारा के पीछे पंजाबीपारा में मेरा गोदाम है दिनाक 13.12.2024 के रात्रि 07ः30 बजे के आसपास मेरा बेटा धरम पारख गोदाम में लगे लोहे के दरवाजा में ताला लगाकर घर आ गया था। अगले दिन दिनांक 14.12.2024 के सुबह 08 बजे मैं अपने गोदाम जाकर देखा तो गोदाम का ताला टुटा हुआ था गोदाम अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान इधर उधर बिखरा पडा हुआ था। मेरे द्वारा चेक करने पर गोदाम में रखे 28 नग कार्टुन प्लास्टिक कंटेनर कीमती करीबन 51200 रूपये का नहीं था। उक्त 28 नग कार्टुन प्लास्टिक कंटेनर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में मेरे गोदाम से चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर को सक्रिय कर उक्त चोरी के बारे में पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि नवीन जगत एवं मिथुन सोना घटना के दिन आस पास देखा गया है मुखबिर के निशानदेही पर उक्त दोनो संदेहीयों से पूछताछ किया गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) नवीन जगत पिता स्व. गोकुल जगत उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 13 पंजाबीपारा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद व (02) मिथुन सोना पिता कीर्तन सोना उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 13 पंजाबी पारा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद का निवासी होना बताया
पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जिस पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है। टीम के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अततः दिनांक 13.12.2024 को पैसे की जरूरत होने पर दोनो पारख प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने का प्लान बनाकर पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 जेए 1022 से पारख प्लास्टिक के गोदाम पंजाबीपारा महासमुंद गये और रात्रि लगभग 12.00 बजें पारख प्लास्टिक के गोदाम में लगे कुंडी को एक राॅड डालकर तोड़कर गोदाम के अंदर जाकर गोदाम में रखा 28 नग कार्टून जिसमें डिस्पोजल भरा हुआ था। उसे दोनों मिलकर बारी-बारी से उठाकर पीकअप वाहन सीजी 04 जेए 1022 में लोड कर घर के पास खाली मैदान में खड़ा कर छिपाकर रखना बताए
आरोपीयों के कब्जे से 28 नग प्लास्टिक कार्टुन जिसमें डिस्पोजन गिलास भरा हुआ कीमती 51200 रूपये तथा एक पीकप वाहन कीमती 150000 रूपये जुमला कीमती 2,01,200 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना महासमुन्द में अपराध धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई