सांकरा : मोटर साइकिल चोरी
सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया है।विशाल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम भठोरी थाना बसना का निवासी है बीए तक पढाई किया है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 31.08.2024 को पिताजी मृतक प्रेमलाल पटेल घर से मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KS 1459 में अपने रिश्तेदारी में ग्राम भतकुंदा आया था और भतकुंदा से वापस घर जाते समय शाम करीब 17/00 बजे पिरदा के आगे झगरेनडीह रोड में एक्सीडेंट हो गया था ईलाज के लिये पिताजी को डायल 112 के माध्यम से सीएचसी पिथौरा ले गये थे जहां डा साहब द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया दसूरे दिन घटना स्थल जाकर मोटर सायकल के बारे में पता किये तो कहीं पता नहीं चला संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त मोटर सायकल को घटना स्थल से चोरी कर ले गया है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।