सांकरा
सांकरा :टाटा वाहन ने ट्रेक्टर को मारी ठोकर युवक की मौत
सांकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में विनय भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पिपरौद में रहता है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 19.12.22 को शाम करीब 06.30 बजे ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 B 7864 में चालक मानिक राम पटेल तथा डिगेश पटेल सांकरा से पिपरौद जा रहे थे जिसे वाहन टाटा LPT 1512 क्रमांक WB 65 D 8816 का चालक अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर ट्रेक्टर के पीछे ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे ट्रेक्टर में बैठे डिगेश कुमार पटेल ट्रेक्टर से बाहर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई तथा चालक मानिक राम पटेल को चोट आई है जिसे दुर्योधन भोई, अविनाश भोई देखे है पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.