रामकुमार नायक,महासमुंद(काकाखबरीलाल)।सांकरा थाना अंतर्गत झगरेंडीह से अज्ञात चोर ने एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ दुकान मोबाइल,स्मार्ट वॉच जैसे कीमती सामान चोरी कर ले गए. यह घटना लॉकडाउन के दौरान हुआ और आज 15 अप्रैल को पता चला।
नीलेश प्रधान पिता उन्मत प्रधान निवासी ग्राम पथराला थाना सांकरा के मेन रोड झगरेंडीह में एकता मोबाइल के नाम से मोबाइल शॉप है. आज दोपहर करीब 2 बजे नीलेश प्रधान ने दुकान पर पहुंचते ही देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है.
अंदर जाकर देखने पर पता चला कि दुकान में चोरी हुआ हुआ है जिसकी जानकारी आवेदन द्वारा सांकरा थाना को दिया गया है।
ज्ञात हो कि सांकरा थाना के झगरेंडीह में चोरी की घटनाएँ अक्सर सामने आती है विगत दिनाँक 28 मार्च को मां मनसा फैमिली बाजार’ में “गांव बसने के पहले डाकू आ गए कि कहावत को चरितार्थ करते हुए ” चोरों ने दुकान खुलने के पहले ही धावा बोल दिया था,दुकान के मालिक रूपेश ने बताया कि लगभग 2 लाख के कपड़ा, सीसी टीवी कैमरा सेटअप की चोरी हो गयी थी, जिसकी सूचना सांकरा पुलिस को दे दिया गया था,लेकिन चोरों तक पुलिस का हाथ न पहुँच पाने से चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं।
इस संबंध में पुलिस से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी मामलों में सांकरा थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।