तुमगांव : आलमारी तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी रकम चोरी
तुमगांव. डेरहु राम निषाद ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पीढी में रहता है , खेती किसानी का काम करता है कक्षा 8 वीं तक पढा है कि. दिनांक 25 अगस्त को सुबह 08.00 बजे उनके पत्नी गायत्री निषाद गांव के जीतराम साहू के खेत में निदाई करने गयी थी तथा वह अपने खेत में 11.00 बजे घर में ताला लगाकर दवाई छिडकाव करने गया था। जो कि दोपहर 01.00 बजे खेत से घर वापस आया बाहर दरवाजा का ताला खोलकर गया तो घर के पूजा कमरे का ताला टूटा हुआ था दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखा तो कमरा में रखे आलमारी खुला हुआ था लाक टुटा था आलमारी में रखे इस्तेमाली सोने का पत्ती 06 नग, सोने का मोती दाना 06 नग, चांदी का लच्छा 01 जोडी, चांदी का सांटी 01 जोडी, चांदी का करधन 01 नग , चांदी का बिछिया 05 नग कीमती करीबन 28,000 रूपये नगदी रकम 7000 रूपये जुमला रकम 35000 रूपये को कोई अज्ञात चोर गली में लगे विद्युत खंभा में चढकर छत से सीढी के रास्ते हुए आंगन बरामदे में आकर पूजा कमरे के ताला तोडकर एवं आलमारी का तोडकर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 380-IPC, 454-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.