सरायपाली

सरायपाली : गार्डन दे रहे हैं खतरा को न्योता

सरायपाली। नगर में कई ऐसे सार्वजनिक जगह है जहां लोग जाकर कुछ देर समय व्यतीत करना चाहते हैं, जिनमें से शहर में स्थित कुछ गार्डन भी है जहां सुबह शाम लोग पहुंचते हैं और फुरसत के कुछ पल बिताते हैं। लेकिन इन दिनों शहर के लगभग सभी गार्डन किसी जंगल की तरह नजर आ रहे हैं। वहीं एक दो जगह तो ऐसे हैं जो पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील होते जा रहे हैं। कहीं-कहीं इतने अधिक घास फूस उग गए हैं जिससे कभी भी कोई जहरीले जीव जंतु निकलकर लोगांे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस तरह खतरनाक स्थिति होने के बावजूद नगर पालिका के द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने से लोगों में भी थोड़ी नाराजगी देखी जा रही है।नगर के भंवरपुर रोड स्थित पुष्प वाटिका, जनपद के पीछे का गार्डन, जोगी तालाब स्थित खुले जिम में आस पास के बच्चों, बड़ों का आना-जाना प्रतिदिन लगा रहता है, इस जगह पर घास इतने घने हो गए हैं कि यहां पर सांप, बिच्छु जैसे जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है। बरसात के मौसम में सांप और बिच्छूओं सहित अन्य कीटों का हमला इंसानों पर होता ही रहता है. शहरी इलाकों में सांप और बिच्छू भले ही कम निकलते हो. लेकिन, अन्य कीट इंसानों की बस्तियों में हमेशा से मौजूद रहते आये हैं. शहरी आबादी में सांप भी पाये जाते हैं. लेकिन, यहां इनकी संख्या गांवों के मुकाबले कम होती है. वहीं, बारिश का पानी जमीन में जाते ही बिलों में छिपे हुए सांप बाहर निकल आते हैं. बारिश के दिनों में सांप, बिच्छू से लेकर तमाम जहरीले जीव जंतु सक्रिय हो जाते हैं. इसी तरह भंवरपुर रोड स्थित पुष्पवाटिका में भी कुछ इस प्रकार की परेशानी है जहां गार्डन के अंदर बैठने के लिए जो चबुतरा बनाया गया है वहां भी घास बढ़ गए हैं। यहां पर साफ सफाई करने के लिए न ही कोई कर्मचारी है और न ही कोई चैकीदार है। यह पुष्पवाटिका हमेशा खुला रहता है। यहां सबसे अधिक लोगों का आना-जाना रहता है। गार्डन के अंदर घास इतने घने हो गए हैं कि वहां ग्रीन ग्रास का नामो निशान नहीं है। जिसके कारण हमेशा जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है। ग्रीन ग्रास से गार्डन का सौंदर्य अलग ही होता है। ग्रीन घास के कारण गार्डन में चहल कदमी करना भी अच्छा लगता है और सुंदर भी दिखता है। लेकिन यहां से वह घास तो घायब ही हो गया है। वहीं जनपद पंचायत के पीछे गार्डन में बरसात होते ही इसकी स्थिति बदहाल हो गई है। इस गार्डन में लोग आना पसंद ही नहीं करेंगे। खुला जिम के आस-पास घास इतने सारे हैं कि वहां जाना खतरे को आमंत्रित करना है। इस गार्डन में साफ सफाई होती ही नहीं है। अगर साफ सफाई होती तो ब्लाॅक काॅलोनी में रहने वाले लोगों के लिए जो खुला जिम एवं गार्डन है उस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। लेकिन अभी यह सुविधा बंद है। लोग इस गार्डन को साफ सफाई कराने की मांग कर रहे हैं।पालिका के पास स्थित खुला जिम घास से ढंका सुबह एवं शाम के वक्त लोग सैर पर निकलते हैं तो अधिकतर ऐसे सार्वजनिक जगहों पर जाना पसंद करते है, जहां उन्हें कुछ देर शांति से बिताने का मौका मिले। परंतु सार्वजनिक जगह ही सुरक्षित न हो तो लोग और कहा जाएं। शहर के जोगी तालाब स्थित खुले जिम में अधिकतर इस्लाम मोहल्ला एवं पतेरापाली के बच्चे आते हैं और जिम का उपयोग करते हैं, लेकिन बच्चों को यहां पर खतरा महसूस हो रहा है। वहां मौजूद कुछ बच्चों ने बताया कि यहां जिम के चारो ओर घास इतने घने हो गए है कि उनको कसरत करने में परेशानी हो रही है। वहीं दूसरे छोर में भी इतने अधिक घास उग गए हैं कि वहां जाना भी पसंद नहीं करते। अत्यधिक घास होने के कारण जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने पालिका प्रशासन से जल्द ही यहां की सफाई करवाने की मांग की है।

गार्डनों को होगा जीर्णोद्धार इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल ने कहा कि बारिश की वजह से जरूर गार्डन साफ सफाई के अभाव में घास उग गए हैं परंतु आज ही उनके द्वारा जाकर गार्डनों की स्थिति देखे हैं। शीध्र ही इसका निराकरण करते हुए पुनः प्रस्ताव पारित करवाकर शासन को भेज रहे हैं, ताकि तीनो गार्डन का जीर्णोद्धार किया जा सके। श्री पटेल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही उनके द्वारा निजी 10 लेबर को लेकर पुष्प वाटिका की सफाई करवाए थे। बारिश की वजह से फिर से घास फुस उग गए हैं। वहीं नगर पालिका के समीप चैपाटी के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही है। बारिश थमते ही नगर के तीनो गार्डनों में साफ सफाई एवं देख-रेख के लिए वहां एक-एक कर्मचारी भी नियुक्त किया जाएगा।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!