महासमुंद: निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कैंप
महासमुंद (काकाखबरीलाल).हनिड्यू स्कूल के संचालक शाश्वत चोपड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि शीघ्र ही हनि ड्यू स्कूल का शुभारंभ रमन टोला में होगा। जिसके भवन का काम तेजी से चल रहा है। प्ले स्कूल से लेकर कक्षा एक तक प्रारंभ होने वाले इस विद्यालय की पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी होगा जिसमें बच्चों के संस्कार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल में प्रारंभ होने वाले इस विद्यालय की समिति द्वारा 20 मार्च से 30 मार्च तक 2.5 से 7 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में बच्चों के मानसिक एवं कलात्मक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। भवन निर्माण पूर्ण न होने के कारण हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के भवन सीनियर एमआईजी.ए 48 काली माता मंदिर के पास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कैम्प का संचालन होगा। इस कैंप में भाग लेने हेतु हनि ड्यू स्कूल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में स्थित कार्यालय में प्रातः 8 से शाम 7 बजे तक संपर्क किया जा सकता है साथ ही मोबाइल नंबर 7587258243 पर संपर्क किया जा सकता है। कैंप का समय 9 से 10:30 बजे तक है।