सरायपाली

सरायपाली:फूलों की होली

सरायपाली( काकाखबरीलाल).श्री दुर्गा मंदिर में नारी शक्ति पूजनीय माता का हुआ स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जैन कॉलोनी से ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी और अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती वीणा अग्रवाल ,सत्यभामा अग्रवाल ,किरण देवी अग्रवाल ,मीनू अग्रवाल, सावित्री देवी अग्रवाल ,शशि अग्रवाल ,भगवती अग्रवाल व अग्रवाल समाज व नगर की महिलाओ ने भाग लिया ।दुर्गा मंदिर के सभागार में नारी शक्ति जागृति सम्मेलन होली मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी ने नारी शक्ति को अपनी क्षमता बढ़ाने व आत्म जागृति लाने की बात कही ।

माताये समाज व विश्व का निर्माण करती है एक माता अनेक रूपों से अपने परिवार को संभालती है माताएं बहने ही श्रेष्ठ समाज की निर्माण करने में अहम भूमिका निभाती हैं माताएं बहने सशक्त होकर परिवार को सुख प्रदान करती है । माता ही परिवार की निर्माता होती हैं।

एक अच्छे समाज की रचना में माता सक्षम हो तो हर कार्य संभव है उन्होंने स्वयं की शक्ति को बढ़ाने के लिए स्वयं को पावरफुल बनने के लिए मेडिटेशन का महत्व बताया की कुछ समय निकालकर स्वयं को ईश्वर से जोड़ें और ईश्वरी शक्ति लेकर गुणवान चरित्रवान बनकर दिखाएं वर्तमान समय समाज को आवश्यकता है श्रीमती वीणा अग्रवाल सत्यभामा अग्रवाल सावित्री देवी अग्रवाल आशीर्वचन दिए ।

अंत में प्रमोद गुप्ता ने नारी सम्मान में गीत गए फिर माता बहनों ने फूलों की होली खेली गई ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!