महांसमुद : बाईक की ठोकर से साईकिल क्षतिग्रस्त
महांसमुद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में संतोष कुमार लोधी ने पुलिस को बताया कि वह कुम्हार पारा महासमुन्द वार्ड न0 25 में रहता हैं, दर्जी का काम करता हैं पिता रघुनंदन लाल लोधी साथ में ही कुम्हार पारा मे रहते है, कि ग्राम बोरियाझर में खेती है जो दिनांक 07.08.23 को दिन में पिता जी अपने सायकल से खेती करने ग्राम बोरियाझर गये थे, जो शाम को बोरियाझर से खेती किसानी कर अपने सायकल को चलाते वापस कुम्हार पारा महासमुन्द घर तरफ आ रहे थे कि दिनांक 07.08.23 के शाम 05.30 बजे खैरा चौक के पास वाहन मोटर सायकल फैशन प्रो क्र0 CG 04 MY 0283 के चालक ने अपने वाहन मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पिता जी रघुनंदन लाल लोधी को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। एक्सीडेन्ट पिता के सिर, हाथ,पैर,कंधा में चोटे आया है, एक्सीडेन्ट से पिता जी का सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पिता जी सोहम अस्पताल महासमुन्द में उपचार के लिये भर्ती है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.