बसना : जान से मारने की कोशिश मामला दर्ज
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में फुलबाई ने पुलिस को बताई की वह ग्राम दलदली, थाना तहसील बसना, चौकी भंवरपुर जिला महासमुन्द का रहने वाली हैं। 4 बेटे बेटियां हैं। क्रमश: सुलोचना चौधरी, तरूण कुमार पटेल, चित्रसेन पटेल तथा खिरोदिनी बाई चौधरी हैं। पति के मरने के बाद पति के नाम पर 10 एकड जमीन था, उसमें उनके एवं छोटी पुत्री खिरोदिनी तथा तरूण कुमार पटेल का हिस्सा है। उम्र 65 वर्ष हो रही है, मुझे कई प्रकार के शारीरिक तकलीफें हैं, बडे पुत्र तरूण उसकी पत्नि देवकी तथा उसके पुत्र धनुर्जय के द्वारा बार-बार जान से मारने की कोशिश की जा रही है। कई बार इन लोगों के हाथों से बाल-बाल बची हैं। अपने हिस्से का बंटवारा लेकर बची खुची जिन्दगी को सुख चैन से बिताना चाहती हैं। दिनांक 05.08.2023 को बडे लडके तरूण उसकी पत्नि देवकी तथा पुत्र धनुर्जय के द्वारा फिर जान से मारने की कोशिश की गई। लेट्रिंग गई थी तभी तरूण, देवकी और धनुर्जय के द्वारा लेट्रिंग रूम में घुसकर गले को दबाकर मारने की कोशिश कर रहे थे। तभी गला को दबाने से मुंह की तडपन की आवाज को सुनकर छोटे नाती प्रमोद पटेल जिसका उम्र 14 वर्ष हो रहा है, के पहुंच जाने पर छोडकर भाग गये। उस समय बेहोश थी। नाबालिक नाती प्रमोद द्वारा पानी डालकर होश में लाया गया, अगर नाती आज नहीं पहुंचा होता तो जीवन लीला समाप्त होना तय था। , उम्र तथा तकलीफें को देखते हुए उन आरोपीयों पर पिछले समय भी जान से मारने की कोशिश की गई थी जिसे पूर्व चौकी प्रभारी के द्वारा समझौता कर शांति से रहने का निर्देश दिया गया। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.