महासुमंद

महासमुंद : कॉलेजों में एमए में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी

कोविड के बाद एक बार फिर महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए सोमवार को सबसे पहले एमए प्रीबीएस में प्रवेश के लिए चयन सूची की गई है। इसके लिए 7024 आवेदन मिले थे। प्रथम मेरिट सूची में सीट रिक्त रहे या फिर किसी ने प्रवेश नहीं लिया तो, दूसरी मेरिट सूची भी जारी होगी।इस बार एमए प्रीबीएस से सूची पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जा रही है। सभी संबद्ध महाविद्यालयों को सूची शनिवार को ही भेज दी गई थी। मेरिट लिस्ट महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। इसके अलावा छात्राें की सूची कॉलेजों के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा की कई गई है।

कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश देवांगन ने बताया कि मेरिट सूची जारी हो गई है। जारी सूची में नाम आए छात्रों को 28 जुलाई तक संबधित महाविद्यालय में प्रवेश लेना है। 29 जुलाई से दूसरे चरण के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इधर, स्नातक स्तर के छात्राें को फिलहाल प्रवेश के लिए अभी इंतजार करना होगा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!