जशपुर। जिले के कांसाबेल में कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के नारे लगा दिए। भाजयुमो कार्यकर्ताओं के इस अंदाज को देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से चौकीदार चोर है का नारा लगाना शुरु कर दिया।
मोदी को लेकर यह वाक़या तब हुआ जबकि सीएम भूपेश बघेल संबोधन शुरु करने वाले थे। भाजयुमो कार्यकर्ता मंच के समीप पहुँचे और मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे..पुलिस कर्मियों ने रोका तो मंच से सीएम भूपेश बघेल ने कहा
“उन्हे आने दो.. हम गाँव के रहने वाले हैं.. कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.. गुंडागर्दी से डरने वाले नही है”
भाजपा कार्यकर्ता नारे लगाते रहे और इसी के जवाब में मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौकीदार चोर है का नारा लगाना शुरु कर दिया।
Leave a Reply