रंगोली बानाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सरायपाली।केदुवा मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हाट बाजार परिसर मे मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु रंगोली बनाई गई. लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर गाँव के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.रंगोली के माध्यम से मतदान कि प्रकिया तथा निवा्चन आयोग का लोगों एवं शत प्रतिशत मतदान कि अपील जैसे आर्कषक डिजाइन तैयार किया गया. उपस्थित जनसमुदाय को लोकतंत्र में अपनी पुरी आस्था बनाये रखने, निष्पक्ष व शातिपुण ढंग से चुनाव कायृ में सहभागिता बनाने तथा किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने कि शपथ दिलाई गई. उपेन्द्र बरिहा स्वीप नोडल अधिकारी, ललित साहु परियोजना अधिकारी साक्षर भारत, जयलाल भोई वरिष्ट करारोपण अधिकारी, दीक्षा बारिक सुपरवाइजर, अवधराम चौधरी एडीईओ, एवं शिक्षक शिक्षिकाये, आगनबाडी़ कायृकर्ता, सेल्समैन, कृषि विभाग के कर्मचारी, पशु विभाग के कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सहित 1700 मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया.
छत्तरसिंग पटेल की रिपोर्ट