रायपुर

सहायक प्राध्यापक की परीक्षाएं आज से, 3 जिलों में 25 हजार अभ्यर्थी देंगे एग्जाम ।।

रायपुर(काकाखबरीलाल)। कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आज से सहायक प्राध्यापक की परीक्षाएं ली जा रही है। इस परीक्षा में लगभग 25000 अभ्यर्थी पूर्व प्रदेश से शामिल हो रहे हैं। प्रदेश के 3 जिलों दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में लगभग 90 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जा रही है ।

5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल जिसमें प्रमुख रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है।

जनवरी 2019 में इस परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन बाद में विज्ञापन को न्यायालय में चुनौती दी गई जिसके कारण इसके परीक्षा आयोजन में विलंब हुआ।

इसके पूर्व मई में लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को कराने का निर्णय लिया था लेकिन संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया और अब नवंबर में आयोजित किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!