रायपुर

प्रदेश के किसानों को इस तारीख को दी जायेगी न्याय योजना की तीसरी किस्त

रायपुर (काकाखबरीलाल).  भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा की। मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में किए गए चर्चा की जानकारी दी। बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कृषि उपज मंडी विधेयक के प्रारूप पर चर्चा हुई जो कल विधानसभा में पेश किया जाएगा।  इस दौरान मंत्री ने कहा कि 1 नवंबर को राज्य उत्सव के मौके पर प्रदेश के किसानों को किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा। वहीं राहुल गांधी के राज्य अलंकरण समारोह में शामिल होने को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि कोरोना के चलते वे वीडियो काफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे या फिर उनका स्वत: आगमन होगा अभी तक फायनल नहीं हुआ है।   कृषि मंडी ​विधेयक को लेकर कहा कि हमारा विधेयक केंद्र के कृषि संशोधन कानून का विरोध नहीं है। बल्कि किसानों के हित का विधेयक है। धान खरीदी को लेकर एक हजार करोड़ का ऋण लेने पर कहा कि हम किसानों के लिए जो करना पड़ेगा हम करेंगे। बता दें कि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कर्ज को लेकर तंज कसा था। इस पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि हम किसानों के लिए कर्ज ले रहे। बीजेपी ने स्काई वॉक, एक्सप्रेस वे जैसे भ्रष्टाचार के लिए कर्ज लिया था। 
मंत्री ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ के किसानों का शोषण होने नहीं देंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कृषि मंडी संशोधन विधेयक के प्रारूप का आज कैबिनेट की बैठक में अनुमोदन किया। कहा कि हम छत्तीसगढ़ के किसानों को उनका हक दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर कर्ज लेने होंगे तो वो भी होंगे। मंत्री ने कहा कि हमने प्रावधान किया है कि किसान शोषण से मुक्त हो।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!