CTET Exam: अगले साल देशभर में आयोजित की जायेगी परीक्षा, CBSE ने जारी किया आदेश ,, ये है नई डेट जानिए ।।
नई दिल्ली (काकाखबरीलाल)। केंद्रीय शिक्षक पात्रता (Central Teacher Eligibility Test 2020)परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को ली जायेगी, इस संबंध में आज सीबीएसई के सेक्रेटरी और सीटैट के डायरेक्टर ने आदेश जारी किया. गौरतलब है कि यह परीक्षा पांच जुलाई 2020 को निर्धारित थी, लेकिन कोविड 19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. आज सीबीएसई ने इस परीक्षा की नयी तिथि घोषित कर दी है. ।
गौरतलब है कि सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देश के 135 शहरों में लेने वाला है. जिनको भी अपना एग्जाम सेंटर बदलवाना हो वे सात से 16 नवंबर तक आवेदन करके बदलवा सकते हैं. इस परीक्षा की तिथि का लाखों परीक्षार्थी इंतजार कर रहे थे. ।।
सीबीएसई ने परीक्षा की तारीखों को जारी करने के साथ ही जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि परीक्षार्थियों के द्वारा चुने गए शहरों को आवंटित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, लेकिन अगर किसी भी स्थिति में यह संभव नहीं हो पाता है, तो उन्हें किसी भी शहर को आवंटित किया जा सकता है।।