छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढा़वा देने बनाई 3 मिनट की शॉर्ट फिल्म, इस माह होगी रिलीज
रायपुर (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर कोशिश हो रही है। इसके लिए पर्यटन मंडल की ओर से एक से तीन मिनट की कई शॉर्ट फिल्में बनाई जा रही हैं। इन्हें अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें मिस ट्रांसक्वीन वीणा सेंद्रे मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा छत्तीसगढ़ की दो फीमेल मॉडल भी इस वीडियो में साइड कैरेक्टर के रूप में नजर आएंगी। इस शार्ट फिल्म में वीणा अपने फ्रेंड्स ग्रुप के साथ ट्रिप एंजॉय करती दिख रही हैं। इसकी शूटिंग मैनपाट और जशपुर जिले में की गई है। मैनपाट के फिश पॉइंट, टाइगर पॉइंट और बहुत ही जल्द स्टार्ट होने वाले पैराग्लाइडिंग प्वाइंट को दिखाया गया है। जशपुर के चाय बगान और डांडी गिरी वॉटरफॉल को भी फिल्माया गया है।
दस दिनों तक चली शूटिंग कंप्लीट हो गई है। शूटिंग सितंबर के पहले सप्ताह में की गई। मैनपाट और जशपुर जिले के लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोकेशंस पर शूटिंग की गई है जिसमें इनकी नेचुरल खूबसूरती को दिखाया गया है। प्राकृतिक सौंदर्य से रोमांचित कर देने वाले इन स्थानों के बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं। अब इन वीडियो फिल्मों को अलग-अलग जगह पर प्रदर्शित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी मिल सके। इससे पहले भी बिलासपुर और उसके आसपास के एरिया को लेकर पर्यटन मंडल ने वीडियो बनाया था जिसका अच्छा रिस्पांस मिला था
पर्यटन मंडल की एमडी इफ्फत आरा ने बताया कि मैनपाट और जशपुर इलाके के चुनिंदा प्वाइंट्स को चिन्हांकित कर प्रमोट करने के मकसद से वीडियो शूट करवाया है। शूटिंग पूरी हो गई है, एडिंटिंग के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और विज्ञापन के जरिए इन लोकेशंस बारे में बताएंगे। पिछले साल भी शूटिंग करवाई गई थी।