पिथौरा

पिथौरा : स्थानीय संघ की आवश्यक बैठक सम्पन्न, आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

 

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@पिथौरा नगर। आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को अपरान्ह 3:00 बजे शा. पू. मा.शाला पिथौरा में स्थानीय संघ के कार्यकारिणी एवं परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमे अध्यक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत सोनी , श्रीमती मनमीत कौर सलूजा , श्रीमती देवकुमारी चौधरी , पूर्व अध्यक्ष एवं आजीवन सदस्य श्री संदीप अग्रवाल , श्री स्वप्निल तिवारी , श्री नरेश सिंघल , श्री संजय गोयल , श्री गोल्डी जी एवं विखं के समस्त स्काउटर गाइडर उपस्थित थे ।
परिषद की इस बैठक मे संघ की गतिविधियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से निम्न निर्णय लिए गए –
1) २ अक्टूबर गांधी जयंती मनाने विषयक -२ अक्टूबर गांधी दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन रामदर्शन हाई स्कूल जंघोरा मे प्रातः 7 :30 बजे किया जायेगा व स्वच्छता कार्य किए जायेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं स्थानीय सरपंच होंगे।
2)विखं स्तरीय सायकल हाईक का आयोजन विषयक-
दशहरा व दीपावली अवकाश के मध्य दिवस निर्धारित कर हाईक का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए करिया धुरवा अर्जुनी ,जम्हर , सपोस एवं सुखीपाली का नाम प्रस्तावित है जिसके लिए स्थल निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!