पिथौरा

पिथौरा: लहरौद पडाव के पास कार ने बाईक को मारी ठोकर

पिथौरा। आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने  तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मोटर साइकिल को ठोकर मारकर  एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।सतीश निषाद ने पुलिस को बताया कि वह  ग्राम लहरौद का रहने वाला है, खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 05.07.2025 को दोपहर  में  अपने मोटर सायकल क्रमांक CG06P 0218 HF DELUX से अपने दोस्त कमलेश ठाकुर के साथ पेट्रोल टंकी पिथौरा से  डीजल लेकर अपने घर ग्राम लहरौद जा रहा था । दोपहर लगभग 02/00 बजे लहरौद पडाव ओव्हर ब्रीज के नीचे झलप की ओर से आ रही कार क्रमांक CG04LL9955 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चला कर  मोटर सायकल को बगल से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे स्वयं और  दोस्त सडक पर गिर गये । एक्सीडेंट से सिर,कंघा एवं दोनों पैरो में तथा शरीर के अन्य जगह व दोस्त कमलेश ठाकुर के नाक, मुंह तथा बांये हाथ के कलाई में चोट आया है,  पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!