बसना
बसना:मछली जाल को वापस मांगने पर पिटाई

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रामधन भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बानीपाली का रहने वाला है खेती मजदूरी का काम करता है पढा लिखा नही है कि गांव का कुबेर सिदार जो कि मछली फंसाने वाले जाल को पिछले एक महिने से ले गया था जिसे दिनांक 26.09.2024 को सुबह करीबन 08.00 बजे जिसे मछली जाल को वापस मांगने पर कुबेर,कुबेर मां मायावति सिदार और उसका भाई रामेश्वर सिदार तीनों घर के पास आकर अश्लिल गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए चप्प्ल व डण्डे से मारपीट किये हैं एवं पत्नि सुमित्रा भोई को भी लात घुसा डण्डा व चप्प्ल से मारपीट किये हैं घटना को गांव सावित्री और मेथली देखे सुने हैं पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























