बसना
अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौत

बसना (काकाखबरीलाल).बसना निवासी वार्ड नम्बर 14 के पुनीत दास पिता जगसाय (45) शनिवार को एनएच 53 में ग्राम भूकेल के पास एक अज्ञात वाहन के ठोकर मार दी, जिसे सिर में गंभीर चोट आने के कारण उपचार के लिए बसना अस्पताल लाया गया। जहां से गम्भीर हालात में रायपुर ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। जिसका एक लड़की और एक लड़का एवम 75 एवम • 80 साल के बूढ़ा माता पिता है। इनका घर केवल इसी के सहारे चलता था। घर की भरण पोषण के लिए डबलरोटी और गर्मी के दिनों में बर्फ बेचकर जीवन यापन करता था।
AD#1

























