
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में कसीदा बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड नं0 15 आदर्श नगर बसना मे रहती है घरेलु काम करती है । दिनांक 16.12.2022 को सुबह वह घर बनाने के लिए गिट्टी को नये घर से पुराने घर में ढुला रही थी तभी करीबन 08.30 बजे मोहल्ले की इरफाना कादरी हमारे गिट्टी को क्यों लेकर जा रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे वह गिट्टी को क्यों नहीं लेंगे बोलने पर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी उतने में इरफाना अपने पति मोसीन कादरी एवं बेटा मोहसुफ कादरी को बुला लिया और उन लोग भी उनको अश्लील गलौच कर तुमको तो आज जान से मार देंगे कहकर हांथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे मारपीट करने से उनके बायें हाथ, दायें पैर व पीठ में चोंट लगा है । घटना को मुहल्ले की नगमा बेगम एवं वहिदा कादरी देखे सुने एवं बीच बचाव किये है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























