बसना

बसना : ट्रेक्टर पलटने से एक ब्यक्ति घायल

बसना (काकाखबरीलाल). बसना आरक्षी केन्द्र अंतर्गत एक ट्रेक्टर पलटने से एक ब्यक्ति घायल हो गया. अस्पताल में ईलाज कराने के बाद प्रार्थी ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गणपति महाकुर पिता वैध महाकुर निवासी गिधली वे बीते 16 अक्टूबर 2021 को गांव के अन्य लोग के साथ ट्रेक्टर में चंद्रहासिनी मंदिर गए थे 17 अक्तूबर की सुबह वापसी के समय ट्रेक्टर के चालक राजेश उर्फ देवेश जगत निवासी भदरपाली ने ग्राम मोहका से गिघली तालाब के मेढ में चढा दिया जिससे ट्राली आधा पलट गया जिसमें प्रार्थी के पैर में गंभीर चोट आई. पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर धारा 279 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!