सरायपाली
सरायपाली : खेत में लगे सौलर उपकरण चोरी मामला दर्ज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में जयराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी ग्राम पो0 बिछियां थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है उनके भूमि ख.नं. 710 एवं उनके पत्नी सरिता पटेल के नाम पर दर्ज भूमि ख.नं. 706 एवं 709 में स्थित सौर उर्जा से संचालित नलकूप के उपकरण को दिनांक 16.12.2022 एवं 17.12.2022 के दरमियानी रात को सौर उर्जा से संचालित नलकूप के उपकरण व्ही.एफ.डी. दो सेट (एक 05 एच0पी एवं एक 03 एच.पी.) तथा बैटरी सहित झटका मशीन एक सेट कुल किमती 39000रू. को चोरी कर अज्ञात व्यक्ति ले गये हैं। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.