सरायपाली:बच्चों को मिला कैरियर मार्गदर्शन
सरायपाली- पोषक विद्यालय अभियान 2024-25 के तहत विगत दिनों स्व.बीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के सहायक प्राध्यापक दीपक पारेश्वर (भौतिकी ) सहायक प्राध्यापिका प्राची गुप्ता (वाणिज्य) खुशबू पटेल (अंग्रेजी) द्वारा गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल स्कूल जोगनीपाली के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कला,विज्ञान,वाणिज्य विषय के क्षेत्र में कैरियर मार्गदर्शन करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा संबधित उत्कृष्ट विविध महाविद्यालयों का परिचय कराया गया।जिससे बच्चों को कैरियर चुनने में अत्यधिक मददगार शाबित होगी।इस कैरियर मार्गदर्शन के लिए विद्यालय के संस्थापक गोपनाथ गुरूजी,संचालक जन्मजय नायक,उपसंचालक दुर्गा चरण नायक,प्राचार्या जज्ञसेनी मिश्रा, शिक्षक अनिल कुमार साहू ने उक्त प्राध्यापकगणों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सादर साधुवाद दिया है।