महासुमंद
तुमगांव:पुरानी रंजिश को लेकर पिटाई
तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। रूपेश ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कौंवाझर में रहता है, कक्षा 8 वी तक पढा है, मजदूरी का काम करता है दिनांक 23.12.24 को करीबन 11.00 बजे घर से अपनी पत्नि दुर्गा पारधी के साथ पैदल आ रहे थे उसी समय खेलु साहनी और उमेश साहनी पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ थप्पड एवं डंडा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया। मारपीट करने से दाहिने हाथ के कोहनी के पास चोट लगा है । घटना को पत्नि दुर्गा पारधी, विजय वैष्णव, रमेश यादव देखे एवं बीच बचाव किये है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।