सरायपाली:हाथ में पकड कर घुमाने से मना करने पर पिटाई
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का लात से मारपीट का मामला सामने आया है।जोहित राम यादव ने पुलिस को बताया कि वह विरेन्द्रनगर वार्ड नं 01 सरायपाली का निवासी है। पुष्पवाटिका में पानी भरने का काम करता है। कि दिनांक 16/12/2024 के 18/00 बजे पुष्पवाटिका में कुछ लडके, लडकिया एवं अन्य लोग आये थे। टिकेश्वर एवं आजाद मानिकपुरी एवं अन्य लडको द्वारा उक्त लडकियों को हाथ में पकड कर घुमा रहे थे जिसे ऐसा क्यों कर रहे हो यहां परिवार वाले आये है मना करने पर तू कौन होता है कहकर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का लात से सभी लडके मारने लगे और जान से मारने की धमकी दिये है। घटना को पत्नी सविता, हेमलात बरिहा देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। मारपीट करने से कमर, सिर, बांया घुटना में अन्दरूनी चोट आया है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।