रामकुमार नायक,रायपुर ब्यूरो काका ख़बरीलाल
सरायपाली। महासमुंद जिले के सरायपाली के स्थानीय कॉलेज में अन्य कॉलेजों की अपेक्षा फॉर्म भरने का सूचना देरी से विद्यार्थियों को मिला।
पहले कोई जानकारी न प्राप्त होने के कारण विद्यार्थी काफी घबरा गए थे।
फिलहाल अब घबराने की बात नही है,कॉलेज में आदेश जारी कर दिया गया है,फलतः विद्यार्थी संचार क्रांति योजना के दौरान मिलने वाले स्मार्टफोन का लाभ लेने के लिए फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म भरने का अंतिम दिन 14-05-2018 को निर्धारित की गई है।
फ़ॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है-
1.वार्षिक परीक्षा 2018 का प्रवेश पत्र।
2.आधार कार्ड की छायाप्रति।
3.बचत बैंक खाते की छायाप्रति।
4.महाविद्यालय का परिचय पत्र।
5. पासपोर्ट फ़ोटो 2 नग।
6.विश्वविद्यालय पंजीयन नम्बर की छायाप्रति