सरायपाली
सरायपाली : घर में रखे जियो मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी
सरायपाली. तुलाराम सोनवानी ने बलौदा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पंचायत किसडी थाना सरायपाली का निवासी है दिनांक 15/09/22 गुरूवार की रात को उनके मकान में अज्ञात चोर के द्वारा घर घुसकर घर में रखे उनके JIO मोबाइल जिसका मो0नं0 7803051120 है एवं उसके साथ 03 पितल का परातथाली बडा साइज, 2 पितल का बाल्टी, 01 मिक्सी जिसका जुमला कीमती करीबन 12000 रू0 है। पितल के परात एवं बाल्टी काली पेंट से चिन्ह किया गया है तथा एवं बजाज कम्पनी का मिक्सी मशीन है उपरोक्तों को गुरूवार रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ले गया है पुलिस ने प्रार्थी कि शिकायत पर 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.