सरायपाली
सरायपाली :ट्रेक्टर के ठोकर से मकान हुआ क्षतिग्रस्त मामला दर्ज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में नित्यानंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जलगढ का निवासी है खेती किसानी का काम करता है गांव के मंदिर के गली में उनका मकान है सामने में भोजराज साहू का मकान है दिनांक 25/12/2022 के लगभग 09:00 बजे भोजराज साहू के द्वारा अपना ट्रेक्टर आईचर CG 06 C 6058 को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाकर उनके मकान के परछी को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर ट्रेक्टर छोडकर भाग गया किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगा है। उक्त घटना को प्रमोद प्रधान व वीरेन्द्र बारीक देखे है. पुलिस ने 279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.