महासुमंद

महासमुंद: इन… गांवों में हाथी अलर्ट जारी

 महासमुंद@ काकाखबरीलाल।जिले में हाथी की आमद ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। अभी हाल ही में बागबाहरा और पिथौरा के गांवों में हाथी की दस्तक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया था। अब एक सिंगल दतैल हाथी सिरपुर जंगल में पहुंच चुका है। वन विभाग ने 10 गांवों के लोगों का हाथी से अलर्ट रहने को कहा है।
महासमुंद वन विभाग के अनुसार, आज बुधवार को एक हाथी दतैल जो इस क्षेत्र में लगे फसल को नुकसान पहुंचाते हुए आगे बढ़ रहा है। निगम के कक्ष क्रमांक 442, 443, 173, 175, 176 के आस पास के जंगल में विचरण कर रहा है।
हाई अलर्ट महासमुंद ग्राम बोरिद, पसिद, चुहरी, अमलोर, मरौद, रायकेरा, सुकुलबाय, नांदबारुद, केशलडीह, तथा खिरशाली के आस पास के ग्रामीण सतर्क रहने को कहा है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!