बसना: पुराना तिवारी ढाबा के पास कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते बाईक को मारी ठोकर यूवक की मौत


बसना । आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे एक यूवक की मौत हो गई। संतोष दास ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पौसरा में रहता है मजदूरी का काम करता है कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है दिनांक 14.12.2025 के शाम करीबन 06.30 से 07.00 बजे काम करके घर वापस आया तो मां एवं भाभी बताये कि पुराना तिवारी ढाबा के पास भैय्या शंकर दास का एक्सीडेंट हो गया है तब वहां जाकर देखा पिताजी मुक्ती दास पहले से वहां खडे थे रोड किनारे भैय्या का शरीर गिरा पडा था तथा आसपास उनकी मोटर सायकल नहीं थी कि जब सरायपाली से काम कर घर वापस आ रहा था तब एक अर्टिका कार को एक मोटर सायकल को घसिटते सरायपाली की ओर जाते देखा था कि अपने परिजन के साथ एम्बुलेंश की सहायता से अपने भैय्या को शासकीय अस्पताल बसना उपचार हेतु लाये जहां पर डाक्टर द्वारा चेक कर भैय्या का फौत हो जाना बताये कि बाद में पता चला उक्त अर्टिका कार क्रमांक CG06 GN 8311 के चालक द्वारा बडे भैय्या जो अपने मोटर सायकल क्रमांक CG11 CD 1817 से भंवरपुर मोड से घर पौसरा जा रहे थे को तेज व लापरवाही पूर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से आई चोट से ही भैय्या की मृत्यु हुई है। पुलिस ने 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























