बसना छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली लोगों एवं प्रतिभावान छात्रों का हब बनेगा : सम्पत

19 वर्षीय एमबीबीएस चयनित आदिवासी युवक तरुण मांझी का नीलांचल सेवा समिति द्वारा किया गया विशेष सम्मान
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल,बसना। नीलांचल सेवा समिति बसना अपने उद्देश्यों की कामयाबी की ओर तेजी से अग्रसित हो रहा है नीलांचल सेवा समिति ने असहाय लोगों की सेवा के साथ-साथ प्रतिभाशाली लोगों छात्र-छात्राओं की छुपी प्रतिभा को निखार कर उन्हें संस्कारित एवं सम्मानित जीवन जीने एवं बसना विधानसभा क्षेत्र के लोगों का नाम रोशन करने के लिए प्रतिभावान लोगों की टीम तैयार करने में लगी हुई है. हम अपनी सोच के अनुरूप तेजी से कामयाबी की ओर आगे बढ़ रहे हैं यह मेरे लिए खुशी की बात है. नीलांचल सेवा समिति प्रतिभावान लोगों को प्रोत्साहित करते हुए तथा उनमें छुपी प्रतिभा को कोच एवं प्रशिक्षकों के माध्यम से ऐसी प्रतिभावान लोगों एक बड़ा जत्था तैयार कर रहा है. जिसकी सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के साथ देश में भी टेलेंटेड लोगों की मांग होगी. यहां प्रतिभावान छात्रों लोगों की कमी नहीं है. छत्तीसगढ़ में बसना विधानसभा क्षेत्र प्रतिभाशाली लोगों प्रतिभावान छात्र छात्राओं का बहुत जल्दी हब बनने जा रहा है.
यह विचार नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल ने अपनी सेवा समर्पण यात्रा के दौरान ग्राम नारायणपुर (भगत देवरी) गांव के 19 वर्षीय आदिवासी युवक तरुण मांझी के एमबीबीएस में चयन होने पर विशेष रूप से सम्मान करते वक्त उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा.
श्री सम्पत अग्रवाल ने आगे बताया कि सेवा समर्पण यात्रा के दौरान नीलांचल सेवा समिति की टीम ने मुझे बताया था कि गांव का एक ऐसा होनहार छात्र तरुण कुमार मांझी पिता शोभित लाल मांझी ग्राम नारायणपुर जो एमबीबीएस में चयनित होकर बसना अंचल का नाम रौशन किया है. मैं उस प्रतिभावान छात्र से मिलकर बेहद प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं. मैं ऐसे प्रतिभावान 19 वर्षीय आदिवासी युवा तरुण मांझी को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. की तरुण मांझी के प्रतिभा से बसना विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र प्रेरणा ले सकेंगे और तरुण मांझी की तरह वह भी बसना विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे. अंत में सम्पत अग्रवाल के द्वारा तरुण मांझी को विशेष मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया. तरुण मांझी ने नीलांचल सेवा समिति द्वारा सेवा समर्पण यात्रा के तहत उन्हें सम्मानित किए जाने पर समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है सिर्फ उस प्रतिभा को उभारना, जिसे नीलांचल सेवा समिति बेहतर ढंग से कर रही है. नीलांचल सेवा समिति के द्वारा सेवा समर्पण यात्रा के दौरान मेधावी छात्रों को उनके लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के छात्र कामयाबी की ओर आगे बढ़ते हुए बसना विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. तरुण मांझी ने आगे बताया कि मैं कक्षा 12 वी तक कि पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर बसना में पूर्ण किया हु, तथा वर्तमान में भिलाई में कोचिंग कर रहा हु, और एमबीबीएस में चयन होना मेरा एक लक्ष्य था जिसके लिए 12 वी के पश्चात निरंतर संघर्ष करता रहा जिसका परिणाम आज मुझे मिला है, छत्तीसगढ़ स्टेट एसटी कोटे में 160 रेंक प्राप्त हुआ है.
























