बसना: टाटा नेक्सान वाहन चालक ने तेज लापरवाही पुर्वक चलाते मोटर साइकिल को मारी ठोकर बाईक क्षतिग्रस्त

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत टाटा नेक्सान वाहन चालक ने तेज लापरवाही पुर्वक चलाते मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। शशीबाई पालेश्वर ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम संतपाली में रहती है खेती किसानी का काम करती है दिनांक 31.10.2025 को लगभग 10.00 बजे के आसपास मे पति खान सिंह पालेश्वर अपने मोटर सायकल एच एफ डीलक्स कमांक सी जी 06 जी एल 4803 में बैठकर ग्राम बरेकेल दशकर्म कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए गये थे वापस अपने घर ग्राम संतपाली लगभग 4.00 बजे के आसपास आ रहे थे की धामनघुटकुरी के पास पहुँचे थे कि सामने आ से रही टाटा नेक्सान क्र0 सीजी 04 क्यु एन 9747 का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाकर पति के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे पति का मोटर सायकल का सामने का भाग पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है आसपास लोगो के द्वारा कल्पना हास्पिटल में भर्ती होने की सुचना दिया गया तब मे कल्पना हास्पिटल भवरपुर पहुँचा और देखा तो पति के दाहिने पैर मे काफी चोट लगा था एवं खुन बह रहा था कल्पना हास्पिटल भंवरपुर से रिफर करने पर रायपुर लेकर गया और वहा पर भर्ती कराया एवं वर्तमान मे अभी ईलाज चल रहा है घटना को आसपास के लोग देखे है। पुलिस ने 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























