बसना

बसना: कृषि केन्द्र के सामने खड़े बाईक हुआ पार

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। मोहम्मद जैद खैरानी ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 02 बसना का निवासी है बीटेक किया है साफ्टवेयर इंजिनियर है  दिनांक 21/10/2025 के रात्रि 11/30 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा CB TRIGER क्र CG06GC1416 को दातार कृषि केन्द्र के सामने बसना में रखा और अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए बिहारी ढाबा चला गया वहां से रात्रि करीबन 12/30 बजे वापस आया और दातार कृषि केन्र्ख के सामने रखे अपने मोटर सायकल को देखा तो नही था तब अपने मोटर सायकल को पता तलाश किया नही मिला  पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल मोटर सायकल होण्डा CB TRIGER क्र CG06GC1416 कीमती करीबन 10000 रूपया जिसका इंजन नंबर KC19E80082268 एवं चेचिस नंबर ME4KC191JE8056052 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है  पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!