बसना
बसना : घर के सामने से केजव्हील पार

बसना. प्रेमसागर पटेल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गोडमर्रा का निवासी है , खेती किसानी का काम करता है कि उनके अपना ट्रेक्टर का 02 नग डबल केजव्हील को गर्मी समय से ट्रेक्टर से निकाल कर अनिरूद्ध भोई के घर के सामने गली किनारे रखा था जिसका आवश्यकता पडने पर दिनांक 12/07/22 को दोपहर करीबन 03.00 बजे जाकर देखा तो दोनों केचबील नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा केजव्हील को चोरी कर ले गया है। उनके ट्रेक्टर का दो नग केजव्हील कीमती करीबन 40000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 379-IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है.
AD#1

























