बसना
बसना: BSNL टावर में लगे बैटरी हुआ पार जानिए मामला

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गतBSNL टावर में लगे बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। हेमेन्द्र दीवान ने पुलिस को बताया कि वह BSNL कार्या केम्पस सरायपाली में रहता है BSNL कार्यालय सरायपाली में कनिष्ठ दुर संचार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं BSNL टॉवर भंवरपुर का मैनटेनेंस का कार्य उनकेअन्तर्गत आता है सेल्टर रूम में रखे एक्साईड कंपनी का 24 नग 600-AH नया बैटरी कीमती करीब 60,000 रूपया को सेल्टर रूम के दरवाजा का कब्जा तोड़कर दिनांक 01/08/2025 के 12/00 बजे से दिनांक 14/10/2025 के 13/00 बजे बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया पुलिस ने 305-BNS, 331(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























