बागबाहरा: पीकप वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते साईकिल सवार छात्र को मारी ठोकर

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पीकप वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साईकिल सवार छात्र को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। मिथिलेश कुमार चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम परसवानी पोस्ट बिरकोनी तहसील व जिला महासमुंद का निवासी है। वर्तमान मे प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बागबाहरा मे छात्रावास अधीक्षक के पद पर पदस्थ है। दिनांक 14/10/2025 को 10/00 बजे हमारे छात्रावास का छात्र जागेन्द्र कुमार अपने छात्रावास के दोस्तो के साथ सायकल से पब्लिक स्कूल बागबाहरा पढने गया था। स्कूल से छुट्टी होने बाद जागेन्द्र कुमार दीवान अपने दोस्तो के साथ सायकल मे वापस छात्रावास आ रहा था। जैसे ही लगभग 03/30 बजे एन एच 353 रोड रेस्ट हाउस के पास पहूंचा था कि पीछे से आ रही एक सफेद कलर की पीकप का चालक अपने पीकप को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जागेन्द्र कुमार दीवान को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर भाग गया है। एक्सीडेंट करने से जागेन्द्र कुमार दीवान के दांऐ पैर, सिर, हाथ, कमर एवं अन्य जगह पर चोट लगा है जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल बागबाहरा लिये जहां पर ईलाज कराने बाद रिफर करने बाद ईलाज हेतु परिवार वालो के द्वारा सोहम अस्पताल महासमुंद मे भर्ती किये है। पुलिस ने 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















