बागबाहरा: बाईक के डिक्की में रखा लाखों रुपए ले उड़े चोर जानिए मामला

बागबाहरा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत डिक्की में रखा रुपए से भरा थैला चोरी होने का मामला सामने आया है।पिलाराम साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खैरटखुर्द थाना कोमाखान जिला महासमुंद का निवासी है। खेती किसानी काम करता है कक्षा पांचवी तक पढाई किया है। दिनांक 24/12/2025 को बैक आफ बडौदा शाखा बागबाहरा मे KCC लोन मे पास हुए पैसे को निकालने के लिए अपने लडका पोखन साहू के साथ अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GN 6038मे लगभग दोपहर करीबन 12/10 बजे आये थे। बैंक आफ बडौदा शाखा बागबाहरा से लगभग 02 से 03 बजे KCC लोन का पैसा 265000 रूपये (अक्षरी दो लाख पैसठ हजार रूपये) जो 500 – 500 रूपये के बंडल मे थे, जो हमे बैक वाले दिये इस पैसे को अपने घर से लाये नीले रंग के कपडे के झोले मे रखकर पैसे को अपनी मोटर के डिक्की मे रखकर घर जाने के लिए निकले थे मोटर सायकल को लडका पोखन साहू चला रहा था स्वयं पीछे बैठा था। दिनांक 23/12/2025 को अपने घर का बिगडा हुआ सबमर्सिबल मोटर को चंद्राकर मोटर रिपेयरिंग दुकान मे दिया था, जो बना या नही बना पता करने के लिए अपने लडके को बोला तब लडका चंद्राकर मोटर रिपेयरिंग दुकान के पास सुभकामना गली पीपल पेड के नीचे अपनी मोटर सायकल को खडा किया तब स्वयं चंद्राकर मोटर रिपयेरिंग दुकान मे पता करने गया और लडका वही पर मोटर सायकल से कुछ दूर मे जाकर खडा होकर अपने फोन से बाते कर रहा था। दुकान मे बिगडा हुआ सबमर्सिबल मोटर के बारे मे पता किया जो मिस्त्री द्वारा नही बनना बताया गया तब वापस आया और अपने लडके को आवाज दिया तब लडका अपने मोटर सायकल के पास आया उसी समय अपनी मोटर सायकल के डिक्की मे रखे पैसा को देखा तो पैसा वाला झोला मोटर सायकल के डिक्की मे नही था तब आसपास पता तलाश किया तो मोटर सायकल मे रखे KCC लोन का रकम 265000 रूपये (अक्षरी दो लाख पैसठ हजार रूपये), तथा झोले मे पैसो के साथ रखे बैक पासबुक, एवं आधार कार्ड, नही था जिसे किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।






















