बागबाहरा: हाथ मुक्का व धारदार हथियार से किया वार जानिए मामला

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का व धारदार हथियार से मारपीट का मामला सामने आया है। भगवान दास मरकाम ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 09 पिथौरा चौक बागबाहरा थाना बागबाहरा का रहने वाला है ,कक्षा 02री तक पढा लिखा है , रोजी मजदूरी का काम करता है। दिनांक 26/11/2025 के शाम करीबन 06/00 बजे मामी तुलसी मरकाम के साथ केशव मरकाम के घर के सामने ठगेश्वर मरकाम ,केशव मरकाम ,अब्बू मरकाम तथा अश्वनी मरकाम निवासी वार्ड नं 09 पिथौरा चौक बागबाहरा के द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते लड़ाई झगडा कर रहे थे जिसे देखकर स्वयं एवं तुलसी मरकाम का लड़का दुष्यंत मरकाम दोनो लड़ाई झगडा को छुडाने गये तब उन लोगो के द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का ,किसी धारदार हथियार से मारपीट करने लगे जिससे स्वयं एवं दुष्यंत को सिर में चोंट लगा है, लड़ाई झगडा को कुलदीप दीप ,जमई राजा देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















