बागबाहरा:मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मारी ठोकर

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।भेखराम खडिया ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कस्तुरबोर्ड तहसील बागबाहरा जिला महामसुंद का मुल निवासी है दिनांक 28.06.2025 को लगभग 09.00 बजे चाचा श्री जयलाल खडिया पिता बैगा खडिया उम्र 55 वर्ष निवासी कस्तुरबोर्ड अपने मोटर सायकल में घर से राशन लेने सुखरीडबरी आ रहे थे मेन रोड अनिल चन्द्राकर के मुर्गी दुकान के सामने ग्राम सुखरीडबरी के पास पहुंचे थे उसी समय झलप की ओर से सुखरीडबरी की ओर आ रही टीव्हीएस एक्सएल क्रमांक सीजी 06 जीडी 6181 के चालक द्वारा अपनी टीव्हीएस एक्सएल को लापरवाही पुर्वक चलाकर चाचा की मोटर सायकल को ठोकर माकरकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे चाचा जयलाल खडिया पिता बैगा उम्र 55 वर्ष साकिन कस्तुरबोर्ड मोटर सायकल से गिर गये गिरने से चाचा के सिर में नाक, मुह एवं हाथ पैर शरीर के सभी जगहों पर चोंट आई है चाचा गंभीर रूप से घायल है एवं स्थिति बहुत नाजुक है वर्तमान में चाचा का ईलाज महासमुंद के सोहम अस्पताल में भर्ती कर ईलाज करा रहे है। पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















